समाचार एजेंसी पीटीआई/भाषा के अनुसार सिद्धार्थ मुखर्जी को उनकी अनुवांशिक और मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित पुस्तक द जीन के लिए चुना गया है। सिद्धार्थ के साथ ही चुने गए दूसरे भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक(लेखक) पॉल कलानिधि को यह पुरस्कार उनकी पुस्तक व्हेन ब्रेथ बिकम्स एयर ने दिलाया है। पाल कलानिधि मरणोपरांत पुरस्कार पाने वाले पहले लेखक बन सकते हैं।
‘वेलकम कलेक्शन’ और ‘वेलकम बुक प्राइज’ के प्रबंधक किर्टी टोपीवाला ने लंदन में बताया, चूंकि इन विषयों पर अब अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो रही हैं, इसलिए पुरस्कार के लिए चयन के मानक ऊंचे रखे गए हैं और इस साल के शानदार चयन पर हमें काफी गर्व है।
उन्होंने कहा, हर पुस्तक में पाठकों के लिए अलग साहित्य है लेकिन सभी में मानव जाति के अपार हर्ष और दर्द की अनुभूति समाहित है।
वर्ष 2017 के विजेताओं की घोषणा 24 अप्रैल को वेलकम कलेक्शन के एक समारोह में किया जाएगा।
एजेंसी