Advertisement

पार्टी कन्वेंशन में ट्रंप विरोधी रिपब्लिकन डेलिगेट्स ने किया हंगामा

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में ट्रंप का नामांकन रोकने के लिए पार्टी नियमों को बदलवा पाने में असफल रहे विरोधी डेलीगेट्स ने पार्टी के कन्वेंशन में जमकर हंगामा किया। नारेबाजी और गतिरोध की वजह से रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के प्रारंभिक सत्र में असहमति और बगावत खुलकर सामने आ गई।
पार्टी कन्वेंशन में ट्रंप विरोधी रिपब्लिकन डेलिगेट्स ने किया हंगामा

डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में सैकड़ों डेलीगेट्स ने कन्वेंशन के नियम बदलने की कोशिश की, ताकि वे ट्रंप के खिलाफ मतदान से बाहर रह सकें। बदलावों या उन पर पूर्ण मतदान कराए जाने पर बहस की संभावना को नामंजूर किए जाने के बाद वे असहमति में चिल्लाने लगे। इनमें से कुछ डेलीगेट्स ने शर्म करो, शर्म करो के नारे लगाए, जिसके जवाब में ट्रंप समर्थकों ने भी नारे लगाए। ट्रंप के कुछ विरोधी डेलीगेट्स उठकर बाहर भी चले गए। नेवर ट्रंप समूह के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर छींटाकशी की थी। पार्टी नेतृत्व ने इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि कन्वेंशन के दौरान बाधा पैदा करने के लिए यह एक सुनियोजित कदम था। इस हंगामे ने रिपब्लिकन पार्टी के भीतर के मतभेदों को उजागर कर दिया।

इसी साल नवंबर में होने वाले चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ अपने आपको एकजुट करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी काफी मशक्कत कर रही है। थोड़ी देर के लिए वहां पहुंचे ट्रंप का हजारों रिपब्लिकन सदस्यों ने स्वागत किया। ट्रंप ने कहा कि नवंबर के आम चुनाव में पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी। उन्होंने वहां लोगों से अपनी पत्नी मेलेनिया ट्रंप का परिचय कराया। मिलेनिया ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, मैं आपको सुनिश्चित तरीके से कह सकती हूं कि जब से मैं अपने पति को जानती हूं, वह तब से हमारे देश को लेकर चिंतित रहे हैं। मैं अपने दिल से यह बात जानती हूं कि वह एक बड़ा और दीर्घकालिक बदलाव लेकर आएंगे। एक अपारंपरिक कदम के तहत ट्रंप खुद भी सम्मेलन के पहले दिन यहां नजर आए। उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इसके बाद ट्रंप दंपति न्यूयॉर्क लौट गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad