Advertisement

ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी क्रूज पर लगाया डेलिगेट को रिश्वत देने का आरोप

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने पार्टी में अपने प्रतिद्वंद्वी सीनेटर टेड क्रूज पर डेलिगेट को रिश्वत देने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने दावा किया है कि इस तरह की हरकतें उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी अधिकतर डेलिगेट का समर्थन पाने से रोक नहीं सकेंगी।
ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी क्रूज पर लगाया डेलिगेट को रिश्वत देने का आरोप

अपने विवादास्पद बयानों और टिप्पणियों के लिए चर्चित रिपब्लिकन उम्मीदवारी के दावेदार ट्रंप ने मैरीलैंड के हैगर्सटाउन में अपनी एक प्रचार रैली के दौरान अपने सशक्त प्रतिद्वंद्वी टेड क्रूज पर गंभीर आरोप लगाया। ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा, क्रूज लोगों को निश्चित तौर पर रिश्वत दे रहे हैं। पेनसिलवेनिया, डेलावेर, कनेक्टिकट और रोड आइलैंड सहित हैगर्सटाउन में कल प्राइमरी चुनाव होने हैं। इन सभी राज्यों में लगभग आगे चल रहे ट्रंप ने कल दावा किया कि वह सभी पांच राज्यों में प्रभावी जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने हालिया चुनावों का हवाला देते हुए कहा, आप मंगलवार को देखेंगे, यह भी पांचों चुनाव के जैसा ही होगा। मैं नहीं जानता लेकिन मुझे चुनाव में विश्वास है।

 

ट्रंप ने कहा, इसलिए आईए कहें कि हम लोग पांचों में जीत दर्ज करेंगे। हम लोग सभी पांच राज्यों में जीतेंगे। हमने काफी कुछ हासिल किया है। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि इस जीत से वह 1,237 में से अधिकतर डेलिगेट का समर्थन पाने के करीब पहुंच जाएंगे। इस जादुई आंकड़े पर पहुंचते ही ओपन या कंटेस्टेड कन्वेंशन की कोई आवश्यकता नहीं होगी। चुनाव विशेषज्ञों का कहना है कि न तो क्रूज और न ही ओहायो के गवर्नर जॉन कैसिच के ही प्राइमरी चुनाव के जरिये 1,237 डेलिगेट का समर्थन पाने की उम्मीद है।

 

इससे पहले टेड क्रूज और जॉन कैसिच ने ऐलान किया कि वह दोनों पार्टी के अग्रणी दावेदार डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीदवार बनने से रोकने के प्रयास के तहत एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। रियल एस्टेट कारोबारी ट्रंप ने उनके इस कदम को निराशाजनक करार देते हुए इसे खारिज कर दिया। टेक्सास के सीनेटर क्रूज और ओहायो के गवर्नर कैसिच ने बयान जारी कर कहा कि जुलाई में क्लीवलैंड सम्मेलन से पहले ट्रंप को जरूरी 1,237 डेलिगेट का आंकड़ा पाने से रोकने के लिए वह कई सीटों पर एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी नहीं बनेंगे।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad