Advertisement

अमेरिका को चाहिए कि वह भारत को 'मूल्यवान स्वतंत्र, लोकतांत्रिक' साझेदार के तौर पर देखे: निक्की हेली

रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली ने कहा है कि भारत के साथ संबंधों में आ रही गिरावट को रोकना अमेरिका...
अमेरिका को चाहिए कि वह भारत को 'मूल्यवान स्वतंत्र, लोकतांत्रिक' साझेदार के तौर पर देखे: निक्की हेली

रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली ने कहा है कि भारत के साथ संबंधों में आ रही गिरावट को रोकना अमेरिका की प्राथमिकता होनी चाहिए और नयी दिल्ली को एक "मूल्यवान स्वतंत्र व लोकतांत्रिक" साझेदार के रूप में देखा जाना चाहिए।

बुधवार को न्यूजवीक पत्रिका में एक लेख में भारतीय-अमेरिकी नेता ने यह टिप्पणी की है। उन्होंने ऐसे समय में यह बात कही है जब भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad