Advertisement

अमेरिका: विस्कॉन्सिन में राष्ट्रपति चुनाव के मतों की फिर से होगी गणना

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के तहत विस्कॉन्सिन प्रांत में पड़े मतों की गणना फिर से की जाएगी। इसको लेकर तीसरी पार्टी के उम्मीदवार की ओर से दो आवेदन मिले थे, जिन्होंने रूसी हैकरों द्वारा मतदाता प्रणाली में घुसपैठ करने की आशंका प्रकट की है।
अमेरिका: विस्कॉन्सिन में राष्ट्रपति चुनाव के मतों की फिर से होगी गणना

अमेरिका का विस्कॉन्सिन उन तीन अहम अमेरिकी राज्यों में से एक है, जहां निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की थी। ग्रीन पार्टी की उम्मीदवार जिल स्टीन ने तय समयसीमा से पहले शुक्रवार को मतों की पुनर्गणना के लिए आवेदन किया था। जिल ने एक बयान में कहा कि रूसी हैकरों द्वारा मतदान प्रणाली में घुसपैठ की कोशिश करने का संदेह जताए जाने के बाद वोटिंग मशीन की विश्वसनीयता की जांच की आवश्यकता है। चुनाव से जुड़े विशेषज्ञों ने स्वतंत्र रूप से पेनसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन की पहचान ऐसे राज्यों के रूप में की है जहां सांख्यिकीय विसंगतियां चिंता पैदा करती हैं।

जिल ने कहा कि उनकी पेनसिल्वेनिया और मिशिगन में भी राष्ट्रपति पद के चुनाव परिणाम को चुनौती देने की योजना है जहां ट्रंप ने जीत प्राप्त की थी। विस्कॉन्सिन के चुनाव आयोग प्रशासक मिशेल हास ने बताया कि उम्मीदवार के आवेदन के बाद वे लोग अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए पड़े मतों की राज्यव्यापी गणना की तैयारी कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad