Advertisement

खूनी बैटमैन नरसंहार के मामले में हुई गवाही

वर्ष 2012 में हुई बैटमैन थिएटर नरसंहार की घटना में जीवित बचे लोगों ने अदालत में उस भयानक घटना के बारे में गवाही दी है।
खूनी बैटमैन नरसंहार के मामले में हुई गवाही

जब आरोपी बंदूकधारी जेम्स होल्म्स ने थिएटर के भीतर गोलीबारी की थी। होल्म्स (27) पर उपनगर डेनवेर के एक फिल्म थिएटर में 12 लोगों की हत्या करने और 70 लोगों को घायल करने का आरोप है। मामले में मंगलवार को हुई सुनवाई में पहली गवाही कैटी मेडले ने दी। वह 20 जुलाई 2012 को अपने पति सैलेब और एक दोस्त के साथ कोलोराडो के औरोरा में द डार्क नाइट राइजेज देखने गई थीं। उस समय वह गर्भवती थी।

कैटी ने बताया कि एक लंबा बंदूकधारी नकाब पहने दरवाजे से आया और उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उसने बताया कि वह अपनी दोस्त का हाथ पकड़कर नीचे झुक गई लेकिन उसने बाद में पाया कि उसका पति अब भी कुर्सी पर सीधे बैठा था। उसके सिर में गोली लगी थी और वह बुरी तरह घायल था। कैटी ने कहा, मैंने फिर दरवाजा खुलते देखा और मैंने देखा कि बाहर पुलिसकर्मी थे। सैलेब को अस्पताल ले जाया गया और उसी अस्पताल में कैटी ने एक पुत्र को जन्म दिया। सैलेब एक महीने तक कोमा में रहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad