Advertisement

ब्रुसेल्स के दो फिदायिन हमलावरों की हुई पहचान, तीसरा भी गिरफ्तार

ब्रुसेल्स में खुद को उड़ाने वाले दो फिदायिन हमलावरों की शिनाख्त करने के साथ ही एयरपोर्ट पर धमाके के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बोल्जियम मीडिया ने खबर दी है कि पुलिस ने ब्रुसेल्स हवाईअड्डे पर घातक हमले के मुख्य आरोपी नाजिम लाचरोई को गिरफ्तार करने के साथ ही दो अन्य फिदायिन हमलावरों की भी पहचान कर ली है। बेल्जियम पुलिस के अनुसार दोनों आपस में भाई थे, जिनकी तलाश पेरिस हमले के मुख्य संदिग्ध सालेह अब्देलसलाम से संबंधों को लेकर की जा रही थी।
ब्रुसेल्स के दो फिदायिन हमलावरों की हुई पहचान, तीसरा भी गिरफ्तार

बेल्जियम के सरकारी प्रसारक आरटीबीएफ ने ब्रुसेल्स को निशाना बनाने वाले दो हमलावरों खालीद और इब्राहीम बाक्रोई की पहचान बताते हुए बताया है कि दोनों भाई थे। आरटीबीएफ टेलीविजन ने पुलिस सूत्रों के हवाले से दोनों का नाम खालिद और इब्राहिम अल बाक्रोई बताया है और कहा कि खालिद ने पिछले हफ्ते फर्जी नाम से ब्रुसेल्स में किराये पर एक घर लिया था जहां डाले गए छापे के बाद पुलिस को अब्देलसलाम की उंगुलियों के निशान मिले थे। वहीं बेल्जियम के प्रसारक आरटीएल ने दावा किया है कि ब्रुसेल्स एयरपोर्ट पर हुए धमाकों का मुख्य आरोपी नाजिम लाचरोई ब्रुसेल्स के ऐंडरलेश जिले से कल गिरफ्तार कर लिया गया था। समाचार प्रसारक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों फिदायिन हमलावरों के साथ नजर आने वाला तीसरा शख्स नाजिम लाचरोई ही था।

 

हालांकि बेल्जियम के अधिकारियों ने नाजिम की गिरफ्तारी की अभी पुष्टी नहीं की है। बेल्जियम की पुलिस ने बुधवार को एक अपील जारी कर दो व्यक्तियों के बारे में जानकारी मांगी थी जिनके बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने हवाई अड्डे पर खुद को उड़ा लिया था। तीसरा व्यक्ति जो हल्के रंग की जैकेट और एक गहरे रंग का कैप पहने हुए था, वह मंगलवार को जारी की गई सीसीटीवी फुटेज में अन्य दो व्यक्तियों के साथ दिख रहा है। उसके बारे में समझा जा रहा है कि वह मौके से भाग गया था और वही नाजिम है। फिदायिन हमले में खुद को उड़ाने वाले खालिद का संबंध दक्षिणी बेल्जियम के शहर चालररोइ में लिए किराये के एक घर से भी है, जहां से ब्रुसेल्स स्थित इस्लामिक स्टेट के जिहादी 13 नवंबर को पेरिस में हुए हमले को अंजाम देने के लिए रवाना हुए थे। इस हमले में 130 लोग मारे गए थे। पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि हवाई अड्डे पर विस्फोट से ठीक पहले सीसीटीवी में दिखे तीन व्यक्तियों में से बीच वाला व्यक्ति इब्राहीम अल बक्रोई हो सकता है। 

 

संयुक्त राष्ट्र संघ ने बुधवार को आईएसआईएस द्वारा ब्रुसेल्स में किए गए आतंकी बम हमलों की कड़ी निंदा की और सुरक्षा परिषद ने इन आतंकी संगठनों और इससे जुड़े लोगों तक वित्तीय मदद पहुंचने से रोकने के उपाय करने का आह्वान किया। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इन घृणित हमलों के साजिशकर्ताओं को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने की मांग भी की है। सुरक्षा परिषद ने आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ से उबरने के लिए क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को तेज करने की जरूरत पर जोर डालते हुए कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा पर मंडराने वाले बेहद गंभीर खतरों में से एक है।

 

वहीं ब्रुसेल्स में आतंकी हमले में करीब 35 लोगों की मौत के बाद कराह रहे बेल्जियम के साथ एकजुटता दिखाते हुए न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में बत्तियां जलाई गईं। न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रू कोमो ने 408 फुट ऊंची इमारत की काले, पीले और लाल रंग में जगमगाती तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की और लिखा कि बेल्जियम की जनता के साथ पूरी एकजुटता दिखाने के लिए ये बत्तियां जलाई गई हैं।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad