ब्रेग्जिट (ईयू से ब्रिटेन एग्जिट) मुहिम में एक बात प्रमुखता से उभरकर सामने आई कि ब्रिटिश नागरिकों के बीच प्रवासियों का भय बनाया गया है। ब्रिटेन को ईयू से अलग करने की मुहिम चलाने वाले नेताओं का कहना है कि ईयू की उदार प्रवासी नीति के कारण ब्रिटेन में इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है और आने वाले दिनों में यहां के मूल नागरिकों के लिए ये संकट पैदा कर सकते हैं। मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है जो रात 10 बजे तक चलेगा। मतदान के बाद पहले मतों की गिनती स्थानीय स्तर पर होगी और यह केंद्र अपने परिणामों की घोषणा करेंगे। इसके बाद यह परिणाम रिजनल सेंटर्स में भेजे जाएंगे। इन रिजनल सेंटर्स से परिणामों को मेनचेस्टर में बने सेंट्रल काउंटिंग सेंटर को भेजा जाएगा जहां से स्थानीय समययानुसार शुक्रवार सुबह तक अंतिम नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
अब तक की स्थितियों के अनुसार सदस्य देशों द्वारा ब्रिटेन को बनाए रखने की कोशिशें अपने मकसद में पूरी होती नहीं दिख रही हैं। दूसरी तरफ शरणार्थियों के मसले पर भी सहमति नहीं बन पा रही है। ऐसे में 28 देशों के इस समूह में विवाद गहरा गया है।