Advertisement

फ्रांस के एल्प्स में विमान दुर्घटनाग्रस्त

जर्मन विमानन कंपनी लुफ्तांसा की सस्ती सेवा जर्मनविंग्स का विमान एल्प्स के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। चालक दल सहित सभी 142 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। विमान का मलबा मिल गया है और अभी कारण का पता नहीं चला है।
फ्रांस के एल्प्स में विमान दुर्घटनाग्रस्त

148 लोगों को लेकर जा रहा विमान एल्प्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह विमान जर्मन विमानन कंपनी का था। चालक दल के छह सदस्यों सहित कुल 148 लोगों के मारे जाने की आशंका है। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद ने जारी एक बयान में कहा, ‘आशंका है कि एयरबस ए 320 पर सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य हादसे में मारे गए हैं।’

हादसे के बाद राष्ट्रपति ने संवाददाताओं से कहा,  ‘किसी के जीवित बचने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।’

विमान स्पेन के बार्सिलोना से जर्मनी के ड्यूसेल्डोर्फ जा रहा था लेकिन रास्ते में दक्षिण पूर्वी फ्रांस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों के अनुसार, विमान ने सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर खतरे की सूचना दी थी। उस पर 142 यात्री दो पायलट और चार सहायक सवार थे।

यह विमान जर्मन विमानन कंपनी लुफ्तांसा की सस्ती सेवा जर्मनविंग्स का था। सामान्य तौर पर ए320 जैसे विमानों में 150 से 180 यात्रिायों के बैठने की व्यवस्था होती है। गृहमंत्री बर्नार्ड काजेनुवे ने बताया कि विमान का मलबा मिल गया है और वह दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad