आज जर्मनी ने रिकाॅर्ड संख्या में प्रवेश कर रहे शरणार्थियों की सहायता के लिए छह अरब यूरो की अतिरिक्त सहायता का वादा किया है जबकि फ्रांस ने कहा कि वह अगले दो साल के दौरान 24 हजार शरणार्थियों को स्वीकार करेगा।
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि सीरिया में जंग से भाग कर आ रहे शरणार्थियों का जर्मनी में तोहफों के साथ जर्मन अवाम जिस तरह स्वागत कर रही हैं वह दिल को छू लेने वाला है। उन्होंने कहा, हम अब जिससे रूबरू हो रहे हें वह बरकरार रहेगा और आने वाले वर्षों के दौरान देश को बदल देगा।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांदे ने कहा है कि उनका देश शरणार्थियों के एक बड़े हिस्से को अपने यहां जगह देगा। जर्मनी और फ्रांस के दबाव के बाद यूरोपीय संघ शरणार्थियों का नया कोटा तैयार कर रहा है। यूरोपीय आयोग के प्रमुख ज्यां-क्लाद जंकर ने 1,20,000 शरणार्थियों के पुनर्वास की एक योजना बनाई है जिसके तहत जर्मनी 31,443, फ्रांस 24,031 और स्पेन 14,931 शरणार्थियों को स्वीकार करेंगे।