ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय मूल के युवक को 8 साल की सजा सुनाई है। उस पर अपने पिता की हत्या के लिए ऑनलाइन विस्फोटक खरीदने की कोशिश का आरोप है। युवक के पिता ने उसके श्वेत गर्लफ्रेंड को स्वीकार नहीं किया तो यह कदम उठाया। गुरतेज सिंह रंधावा को पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था। 19 वर्षीय युवक को किसी की जिंदगी को खतरा पहुंचाने या गंभीर चोट पहुंचाने के इरादे से विस्फोटक रखने के मामले में सजा सुनाई गई।
जस्टिस चीमाग्रुब ने सुनवाई के दौरान रंधावा से कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि यह अपराध अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहने और साथ में यूनिवर्सिटी जाने के इरादे से किया गया। जज ने कहा कि अपने पिता की कार में धमाका कर उनकी जान जोखिम में डालने से तुम्हारे जीवन में क्या बड़ा बदलाव आता। यह हैरान करने वाला दुस्साहस है।
रंधावा ने बम खरीदने के लिए क्रिप्टो-करंसी का इस्तेमाल किया और उसकी डिलिवरी के लिए घर से बाहर का पता दिया। ट्रायल के दौरान यह भी कहा गया कि जब उसकी मां को उनके रिश्तों का पता चल गया तो कैसे उसने डिवाइस खरीदने के लिए ऑर्डर दिया। रंधावा ने पहले विस्फोटक खरीदने की कोशिश की बात कबूल ली थी, लेकिन वह जान को खतरा पहुंचाने के लिए विस्फोटक रखने जैसे गंभीर अपराध का दोषी पाया गया।