Advertisement

स्वराज पॉल के बेटे अंगद की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत

प्रवासी भारतीय उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल के बेटे अंगद पॉल की मध्य लंदन में आठवीं मंजिल पर स्थित अपने घर से गिरकर मौत हो गई है।
स्वराज पॉल के बेटे अंगद की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत

लार्ड पॉल द्वारा स्थापित कपारो ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी 45 वर्षीय अंगद को कल आठवीं मंजिल से गिरने के बाद गंभीर चोटें आई थीं। घटनास्थल पर पहुंचे डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लंदन पुलिस ने बताया कि वह हादसे की परिस्थितियों की जांच कर रही है लेकिन इस समय अंगद की मौत को गैर संदिग्ध मानकर चला जा रहा है।

अंगद की मौत कपारो उद्योग समूह के समक्ष पेश संकट की पृष्ठभूमि में हुई है जो इस्पात की कीमतों में गिरावट से प्रभावित है। अंगद की दस साल पहले मीडिया मामलों की वकील मिशेल बान से शादी हुई थी। कपारो समूह में 40 कंपनियां हैं जिसमें भारत समेत दुनियाभर में दस हजार लोग कार्यरत हैं और इसका सालाना कारोबार एक अरब पाउंड (करीब 9 हजार करोड़ रुपये) से अधिक का है। यह समूह कारों के कलपुर्जों,  इस्पात पाइपों, होटल आदि क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है। कंपनी सुपरफास्ट कारों, फिल्मों तथा डिजाइन क्षेत्र में भी दखल रखती है। खुद अंगद ने अभी हाल में यह जानकारी दी थी कि उनकी कंपनी एक तेज रफ्तार कार सामने लाने की योजना पर काम कर रही है। अंगद सफल फिल्म लॉक, स्टाक और टू स्मोकिंग बैरेल्स के कार्यकारी निर्माता भी रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad