Advertisement

बुधवार को इंग्लैंड के प्रधानमंत्री का पदभार संभालेंगी टेरेसा मे

डेविड कैमरून सरकार में सरकार में गृह मंत्री की भूमिका निभाने वाली टेरेसा मे बुधवार को इंग्लैंड के प्रधानमंत्री का पदभार संभालेंगी।
बुधवार को इंग्लैंड के प्रधानमंत्री का पदभार संभालेंगी टेरेसा मे

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने मंगलवार को कहा कि मंगलवार को वह अपनी कैबिनेट की आखिरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह बुधवार को प्रधानमंत्री के तौर पर आखिरी बार हाउस ऑफ कॉमन्स में जाएंगे। इसके बाद वह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को आधिकारिक तौर पर इस्तीफा सौंपने के लिए बकिंघम पैलेस जाएंगे। उन्होंने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर पत्रकारों से कहा, बुधवार शाम तक मेरे पीछे की इमारत में नया प्रधानमंत्री होगा। कैमरन ने कहा, मैं खुश हूं कि टेरेसा मे प्रधानमंत्री होंगी। उनको कंजरवेटिव संसदीय दल का भरपूर समर्थन हासिल है। वह मजबूत हैं, वह सक्षम हैं, वह आने वाले वर्षों में हमारे देश को वह नेतृत्व प्रदान करने सक्षम हैं जिसकी जरूरत होगी।

बीते 23 जून को जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में फैसला आने के बाद कैमरून ने पद छोड़ने का ऐलान किया था। ब्रिटेन में 59 साल की टेरेसा दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनेंगी। इससे पहले मार्गरेट थैचर इंग्लैंड की प्रधानमंत्री रहीं थीं। इससे पहले सोमवार को दिन में टेरेसा की एकमात्र प्रतिद्वंद्वी आंदिया लीडसम ने कंजरवेटिव संसदीय दल का नेता बनने की उम्मीदवारी वापस ले ली। उनके इस नाटकीय कदम के बाद टेरेसा का प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad