यह वीडियो दो लोगों ने जारी किया है जिन्होंने अपने चेहरे छिपा रखे हैं। वीडियो में दोनों को ब्रसेल्स हमलों पर ठहाके लगाते दिखाया गया है। इस वीडियो को वाशिंगटन स्थित मिड्ल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट ने सार्वजनिक किया है। यह मीडिया रिसर्च केंद्र पूरी दुनिया में अतिवादी प्रचार की निगरानी करता है, खासकर ऐसे प्रचार की जो ऑनलाइन माध्यम से वितरित किए जाते हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि इस वीडियो की शूटिंग कहां हुई है, हालांकि अपुष्ट सूत्रों का दावा है कि सीरिया के आईएसआईएस के कब्जे वाले रक्का इलाके के इंटरनेट कैफे में इसकी शूटिंग हुई है।
जो भी हो, इस बात की सत्यता फिलहाल पुष्ट नहीं की जा सकती है कि यह वीडियो आईएसआईएस द्वारा ही जारी किया गया है या नहीं। ब्रिटेन के टेबुलायड अखबार द सन ने दावा किया है कि आईएसआईएस के करीब 100 प्रशिक्षित और हथियारबंद आतंकी यूरोप के अलग-अलग शहरों को दहलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इन शहरों में मौजूद भी हैं। अखबार का दावा है कि कुख्यात आतंकी संगठन पूरे यूरोप में सिलसिलेवार धमाकों की तैयारी में है। वैसे अखबार के इस दावे की पुष्टि भी नहीं की जा सकती है।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    