Advertisement

लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे को उड़ाने की धमकी

ब्रसेल्स में आईएसआईएस के धमाके के बाद यूरोप के देशों में कट्टरपंथियों द्वारा धमकी भरे वीडियो जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। ताजा मामला ब्रिटेन का है जहां आईएसआईएस के दो समर्थकों ने एक वीडियो जारी कर ब्रसेल्स हमलों पर खुशी जाहिर की है और धमकी दी है कि अगला निशाना लंदन के हीथ्रो और गैटविक हवाईअड्डे और डाउनिंग स्ट्रीट हैं। डाउनिंग स्ट्रीट में ही इंग्लैंड के प्रधानमंत्री का निवास है।
लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे को उड़ाने की धमकी

यह वीडियो दो लोगों ने जारी किया है जिन्होंने अपने चेहरे छिपा रखे हैं। वीडियो में दोनों को ब्रसेल्स हमलों पर ठहाके लगाते दिखाया गया है। इस वीडियो को वाशिंगटन स्थित मिड्ल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट ने सार्वजनिक किया है। यह मीडिया रिसर्च केंद्र पूरी दुनिया में अतिवादी प्रचार की निगरानी करता है, खासकर ऐसे प्रचार की जो ऑनलाइन माध्यम से वितरित किए जाते हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि इस वीडियो की शूटिंग कहां हुई है, हालांकि अपुष्ट सूत्रों का दावा है कि सीरिया के आईएसआईएस के कब्जे वाले रक्का इलाके के इंटरनेट कैफे में इसकी शूटिंग हुई है।

जो भी हो, इस बात की सत्यता फिलहाल पुष्ट नहीं की जा सकती है कि यह वीडियो आईएसआईएस द्वारा ही जारी किया गया है या नहीं। ब्रिटेन के टेबुलायड अखबार द सन ने दावा किया है कि आईएसआईएस के करीब 100 प्रशिक्षित और हथियारबंद आतंकी यूरोप के अलग-अलग शहरों को दहलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इन शहरों में मौजूद भी हैं। अखबार का दावा है कि कुख्यात आतंकी संगठन पूरे यूरोप में सिलसिलेवार धमाकों की तैयारी में है। वैसे अखबार के इस दावे की पुष्टि भी नहीं की जा सकती है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad