Advertisement

ब्रिटेन: मैनचेस्टर में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान धमाका, 22 की मौत, 59 घायल

इंग्लैंड के मैनचेस्टर में एक म्यूजिक कार्यक्रम के दौरान बम विस्फोट हो गया। मैनचेस्टर पुलिस के मुताबिक इससे 22 लोगों की मौत हुई है जबकि 59 लोग घायल हुए हैं।
ब्रिटेन: मैनचेस्टर में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान धमाका, 22 की मौत, 59 घायल

मंगलवार को यहां अमेरिकन गायक एरियाना ग्रांडे के संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान धमाका हो गया। इस विस्फोट के बाद ब्रिटिश पुलिस ने 19 लोगों के मरने और 59 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस इसे आतंकी घटना मान कर चल रही है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस धमाके के बाद बयान जारी किया है। उन्होंने कहा “एक भय उत्पन्न करने वाला आतंकी हमला है। हमले में मारे गए लोगों को मेरी श्रद्धांजलि।”

कार्यक्रम स्थल के करीब रहने वाली सूजी मिशेल ने बताया कि उनका फ्लैट कार्यक्रम स्थल के ठीक विपरीत दिशा में है। धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर आईं तो देखा कि बड़ी संख्या में लोग इधर-उधर भाग रहे थे।

फिलहाल एरेना के नीचे मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन से रेल सेवाओं को रद्द कर दिया गया है। मैनचेस्टर विक्टोरिया के निकट एक घटना होने से समस्त आपातकालीन सेवाएं वहां लगा दी गई हैं, जिसकी वजह से सभी लाइनों को बंद किया जा रहा है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के इयान हॉपकिंस ने बताया कि हम पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। जब तक हमें कोई और जानकारी नहीं मिल जाती हम इसे हम एक आतंकी हमले की तरह देख रहे हैं।

हमलावर की मौत

पुलिस ने बताया कि यह आत्मघाती हमला था। हमलावर की भी इस धमाके में मौत हो गई।

आम चुनाव से पहले हमला

ब्रिटेन में 8 जून को आम चुनाव है जिसके लिए अभियान जोर-शोर से चल रहा था। हमले के बाद सभी बड़ी पार्टियों ने चुनाव अभियान स्थगित किया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने किया शोक व्यक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैनचेस्टर की घटना पर गहरा दुख जताया है।  उन्होंने ट्वीट करते हुए इस हादसे में हताहत परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad