Advertisement

चीन के थ्यानआनमेन चौक पर दस हजार लोग मारे गए थे: ब्रिटिश आर्काइव

ब्रिटिश पुरालेख के मुताबिक शहर के थ्यानआनमेन चौक पर जून, 1989 में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर...
चीन के थ्यानआनमेन चौक पर दस हजार लोग मारे गए थे: ब्रिटिश आर्काइव

ब्रिटिश पुरालेख के मुताबिक शहर के थ्यानआनमेन चौक पर जून, 1989 में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर चीनी सेना की कार्रवाई में कम से कम 10,000 (दस हजार) असैन्य मारे गए थे। ताजा जारी किए गए एक ब्रिटिश खुफिया राजनयिक दस्तावेज में नरसंहार के ब्यौरे दिए गए हैं।

चीन में तत्कालीन ब्रिटिश राजदूत एलन डोनाल्ड ने लंदन भेजे गए एक टेलीग्राम में कहा था, ‘‘कम से कम 10,000 आम नागरिक मारे गए।’’ घटना के 28 साल से भी ज्यादा समय बाद यह दस्तावेज सार्वजनिक किया गया। यह दस्तावेज ब्रिटेन के नेशनल आर्काइव्ज में पाया गया।

नरसंहार के एक दिन बाद पांच जून, 1989 को बतायी गयी संख्या उस समय आम तौर पर बतायी गयी संख्या से करीब 10 गुना ज्यादा है।

(पीटीआई से इनपुट)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad