अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार तड़के आतंकी हमले में पांच जवानों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए। आतंकियों ने पीडी5 इलाके में स्थित मार्शल फहीम सैन्य अकादमी को निशाना बनाया। सेना ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया और एक को गिरफ्तार किया। एक की तलाश जारी है।
आतंकियों के पास से पाकिस्तानी सेना के हथियार बरामद किए गए हैं। अफगान राजनयिक मजीद करार ने ट्वीट कर बताया है कि कश्मीर और अफगानिस्तान में सक्रिय लश्कर-ए-तय्यबा और अन्य आतंकी संगठनों को ये हथियार पाकिस्तानी सेना की ओर से मुहैया कराए गए थे। अकादमी पर हमला करने वाले आतंकियों ने जो नाइट विजन चश्मे पहन रखे थे वे भी पाक सेना के ही हैं। करार के मुताबिक एक ब्रिटिश कंपनी से ये चश्मे खरीदकर आतंकियों को दिए गए। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने ली है।
काबुल में तीन दिन के भीतर यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले शनिवार दोपहर काबुल में भीड़भाड़ वाले इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एंबुलेंस के साथ खुद को उड़ा लिया था। इस हमले में 103 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 150 से ज्यादा जख्मी हुए थे।