Advertisement

अफगानिस्तानः फिर दहला काबुल; मिलिट्री अस्पताल के पास धमाका, 19 की मौत, 50 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को हुए धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल हो गए।...
अफगानिस्तानः फिर दहला काबुल; मिलिट्री अस्पताल के पास धमाका, 19 की मौत, 50 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को हुए धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल हो गए। न्यूज़ एजंसी एएफपी के मुताबिक काबुल शहर के सरदार मोहम्मद दाऊद खान मिलिट्री अस्पताल के पास मंगलवार को दो धमाके हुए और उसके बाद गोली चलने की आवाज भी सुनाई दी है। घटनास्थल के आस-पास रहने वाले लोगों के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में धमाके के बाद धुंआ देखा जा सकता है।

घटना परर तालिबान के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि काबुल में सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल के बाहर नागरिकों को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। उन्होंने घटनास्थल पर एक और विस्फोट होने की भी पुष्टि नहीं की। इस घटना की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी भी नहीं ली है। 

इससे पहले अफगान शहर कुंदुज में एक शिया मस्जिद में उपासकों पर आत्मघाती बम हमले में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई थी। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने जगह-जगह कई हमले किए हैं। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं।

अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल पर तालिबान ने 15 अगस्‍त को कब्‍जा कर लिया था जिसके बाद यहां के हालात काफी खराब हो गए थे। वहीं अफगानिस्‍तान में तालिबान की नई कट्टर सरकार ने कई नए नए प्रतिबंध भी लगाए थे, जिसका अफगानिस्‍तान में विरोध किया गया था। अगस्त महीने में काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही अफगानिस्तान में लगातार बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों में अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 400 लोग घायल हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad