अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सुरक्षा राशि में करीब 80 फीसदी की कटौती करते हुए इसे 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर से घटाकर 15 करोड़ डॉलर कर दिया है। एक दिन पहले ही अमेरिकी कांग्रेस ने 716 अरब डॉलर से अधिक रक्षा राशि वाले बिल को मंजूरी दी है।
यह ऐसे समय में किया गया है जब 2019 के लिए नेशनल डिफेंस अथॉराइजेशन एक्ट (एनडीएए) के तहत सैन्य खर्च को तो बढ़ाया गया लेकिन इसमें कोई नीतिगत परिवर्तन नहीं किया गया है। एक समय अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को एनडीएए के तहत ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए एक अरब डॉलर तक की सहायता दी जाती थी। कांग्रेस से पास होने के बाद अब इसे राष्ट्रपति ट्रंप के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।
हालांकि इस साल की शुरुआत में अमेरिका ने कहा था कि पाकिस्तान को दी जाने वाली राशि को कुछ समय के लिए रोका गया है लेकिन इसमें किसी तक की कटौती नहीं की जाएगी। यहां यह भी गौर करने लायक है कि इस साल की पहली जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विट करके आतंकवाद पर पाकिस्तानी रुख की कड़ी आलोचना करते हुए लिखा था कि पाकिस्तान हमें मूर्ख बना रहा है।