यूक्रेन और रूस में जंग के बीच यूरोपियन यूनियन (ईयू) की संसद ने यूक्रेन की अर्जी को मंजूर कर लिया है। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ में यूक्रेन को सदस्य बनाने के लिए सोमवार को अर्जी दी थी।
इससे पहले जेलेंस्की ने यूरोपीय यूनिटन की संसद को संबोधित करते हुए कहा, "हम यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी लड़ रहे हैं।" जेलेंस्की ने कहा, "मेरा मानना है कि आज हम हर किसी को दिखा रहे हैं कि हम क्या हैं ... हमने साबित कर दिया है कि कम से कम, हम आपके जैसे ही है।" उन्होंने कहा, " यूरोपीय संघ के बिना यूक्रेन अकेला होने जा रहा है। साबित करें कि आप हमारे साथ हैं और हमें नहीं होने देंगे।"
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय संसद में अपने संबोधन के बाद एक स्टैंडिंग ओवेशन प्राप्त किया, उन्होंने कहा, "हम अपनी भूमि और अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं, इस तथ्य के बावजूद कि हमारे सभी शहर अब अवरुद्ध हैं। कोई भी हमें तोड़ने वाला नहीं है, हम मजबूत हैं , हम यूक्रेनियन हैं।" 'उन्होंने कहा कि कोई हमें तोड़ नहीं सकता, हम अपनी जमीन के लिए लड़ते रहेंगे.।'
ज़ेलेंस्की ने खारकीव में रूसी के हमले को युद्ध अपराध बताया.। उन्होंने कहा कि खारकीव पर हमला आतंकी हमला है और रूस आतंकी देश है। बता दें कि यूक्रेन पर रूस ने 24 फरवरी को हमला कर दिया और इस पूर्वी यूरोपीय देश में भारी तबाही मची है।