बिल गेट्स को पीछे छोड़कर ऑनलाइन रिटेलर कंपनी अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजॉस दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने, लेकिन कुछ ही घंटों के लिए।
दरअसल, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ऐमजॉन के शेयर चढ़ने के बाद बेजॉस की संपत्ति बढ़कर 90.6 बिलियन डॉलर (करीब 5,81,697 करोड़ रुपये) हो गई और वह पहली बार दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए। हालांकि दिनभर के कारोबार में उनके शेयर फिर से गिर गए और अमीरों की सूची में बिल गेट्स टॉप पर काबिज हो गए।
वहीं, फोर्ब्स मैग्जीन की ताजा लिस्ट के हवाले से कहा गया है कि इस समय जेफ बेजॉस के पास 90.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति है जबकि बिल गेट्स के पास 90 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जेफ के पास अप्रैल तक कंपनी के 17 फीसदी शेयर थे।
Jeff Bezos became the world's richest person for the first time today, overtaking long-time king Bill Gates https://t.co/67Gex0Enl0 pic.twitter.com/x6M6aLxKAM
— Forbes (@Forbes) July 27, 2017
बता दें कि बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फोर्ब्स की लिस्ट में पिछले 23 सालों में से 18 साल से पहले स्थान पर थे।
- मैक्सिको में पैदा हुए जेफ ने अमेजन की स्थापना 1994 में किताबों की ऑनलाइन बिक्री के रूप में की थी। बाद में इसने दूसरी चीजें भी बेचनी शुरू की।
- उन्होंने इस कंपनी को शुरू करने के लिए न्यू यॉर्क की एक हेज फंड कंपनी की नौकरी छोड़ दी।
- 1999 में उन्हें टाइम मैगजीन के पर्सन ऑफ द इयर के खिताब के लिए नामित किया गया था।
- अमेजन इस वक्त ऑनलाइन रिटेल की दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी है।