पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ उनकी मां की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। बेनजीर की दसवीं पुण्यतिथि पर पाकिस्तान के गढ़ी खुदाबख्श में बेनजीर के बेटे ने कहा कि ट्रिगर दबाने वाले से ज्यादा दोषी वह व्यक्ति था, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा कवर को हटाया।
पीटीआई के मुताबिक, बेकाबू होती भीड़ के समक्ष बिलावल ने कहा कि मुशर्रफ ने उनकी मां को धमकी दी थी कि वह तभी तक सुरक्षित हैं, जब तक सुरक्षा घेरा उनके चारों तरफ मौजूद है और इसे कम ज्यादा करना उनके हाथ में है।
27 दिसंबर को लियाकत बाग के पास दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी। उस दौरान वह एक चुनावी रैली में थीं।