चीन के सरकारी आंकडों के अनुसार इन 17 फीसदी लोगों में से करीब 11 फीसदी लोग 65 साल से ऊपर के हैं। अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार अगर किसी देश में 10 फीसदी से ज्यादा लोग 60 साल से ज्यादा उम्र के होतें हैं तो उस समाज को बुढ़ा होता समाज कहा जाता है। चीन सरकार के योजना विभाग का कहना है कि 2020 तक बुजुर्गों की संख्या 25 करोड़ से भी ज्यादा होगी जिसकी वजह से देश की वृद्ध सेवाओं पर काफी दबाव होगा।
गौरतलब है कि जनसांख्यिकीय संकट से निकले के लिए ही पिछले साल चीनी सरकार ने अपनी एक मां-बाप से एक बच्चे वाली नीति को बदलकर दो बच्चें किया था। चीन सरकार के आंकडों के अनुसार वहां एक लाख 40 हजार नर्सिंग होम हैं जिनमें करीब 73 लाख बिस्तर हैं यानि 1 हजार बुजुर्गों पर केवल 32 बिस्तर। चीन में करीब 4 लाख 60 हजार लोग अनाथ हैं जिनमें से करीब 88 हजार सरकार पर ही निर्भर हैं।