कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान बहरीन के शहजादा शेख खालिद बिन हमाद अल खलीफा से उनके अल-वादी पैलेस में मुलाकात की। अध्यक्ष बनने के बाद उनकी ये पहली विदेश यात्रा है।
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि गांधी ने अल वादी पैलेस में खलीफा से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने विदेश मंत्री महोदय शेख खालिद बिन अहमद अल खलीफा से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान बहरीन के शहजादे ने सबसे पहले राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी। पार्टी ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा कि गांधी ने राजकुमार से बहरीन में खेलों के बारे में चर्चा की।
CP Rahul Gandhi meets H.R.H Prince Shaikh Khalid bin Hamad Al Khalifa (@khalidbinhamad) at the Al Wadi Palace. They spoke about Sports in Bahrain in general (Horse endurance) and competing in Iron Man. They also plan to develop sports and cricket together#RahulGandhiInBahrain pic.twitter.com/nuVtyFpEhr
— Congress (@INCIndia) January 8, 2018
इस दौरान राहुल गांधी ने बेहरीन के राजकुमार को पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू द्वारा लिखी गई किताबें उपहार स्वरुप भेंट की।
CP Rahul Gandhi gifts HH Prince Shaikh Khalid bin Hamad Al Khalifa (@khalidbinhamad) books written by former PM Nehru while in prison including Discovery of India. @HouseofKhalifa #RahulGandhiInBahrain pic.twitter.com/yZ3RfzOm4z
— Congress (@INCIndia) January 8, 2018
CP Rahul Gandhi meets H.R.H Prince Shaikh Salman bin Hamad Al Khalifa (@BahrainCPnews) and the Foreign Minister HE Shaikh Khalid bin Ahmed Al Khalifa (@khalidalkhalifa). The Crown Prince congratulated Mr. Gandhi on becoming Congress President @HouseofKhalifa #RahulGandhiInBahrain pic.twitter.com/RJoxmwJfJq
— Congress (@INCIndia) January 8, 2018
अपनी एक दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान राहुल मनामा में 50 देशों से भारतीय मूल के बिजनेस लीडरों से मुलाकात के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था और आर्थिक मंदी पर चर्चा करेंगे। राहुल के साथ प्रवासी कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा और पूर्व कांग्रेस सांसद मधु गौड़ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी ना केवल राजनीतिक बल्कि भारतीय बिजनेस सुमदाय के साथ संपर्क साधेंगे।
राहुल का बहरीन दौरा सिर्फ खाड़ी देशों में रह रहे NRI से मुलाकात ही नहीं है, बल्कि इसके सियासी मायने भी हैं। राहुल ने जिस प्रकार अपनी अमेरिका दौरे के जरिए गुजरात की सियासी बिसात बिछाई थी। उसी तर्ज पर राहुल बहरीन पहुंचे हैं, जिसे कर्नाटक कनेक्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
रविवार को कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गांधी ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडिया ओरिजिन (जीओपीआईओ) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के विदाई सत्र में कल यानी सोमवार को हिस्सा लेंगे। बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम में 50 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। वह भारतीय मूल के कारोबारियों से भी कल बातचीत करेंगे।
राहुल ने अपनी यात्रा शुरू करने से पहले एक ट्वीट में कहा, ‘‘अनिवासी भारतीय हमारी सौम्य ताकत के वास्तविक प्रतिनिधि एवं विश्व में हमारे देश के दूत होते हैं। बहरीन में अपने देशवासियों के साथ मुलाकात और उन्हें संबोधित करने को लेकर आशान्वित हूं।’’ राहुल के नौ जनवरी को भारत लौटने की संभावना है।
NRIs are the true representatives of our soft power and the brand ambassadors of our nation across the globe. Looking forward to meeting and addressing fellow countrymen in Bahrain tomorrow.
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 7, 2018