कोरोना वायरस से पाकिस्तान में मंगलवार को पहली मौत की पुष्टि हुई है जिसे लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, 195 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। पंजाब में अब तक आठ मामलों की पुष्टि हुई है। कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया में फैल रहा है। इसके कारण अब तक 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके साथ ही, तीन और देशों से आने वालों पर भारत सरकार ने पाबंदी लगा दी है। सरकार ने अफगानिस्तान, फिलीपीन्स और मलेशिया से आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई है, जो तुरंत प्रभाव से लागू होगी और 31 मार्च तक रहेगी।
नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी
कोरोना को लेकर नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है। यूएई, कतर, ओमान और कुवैत यहां से आने वाले यात्रियों को भी क्वारांटाइन में रहना पड़ेगा। ये फैसला 18 मार्च से लागू होगा। यूरोपियन यूनियन और यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन, टर्की, यूनाइटेड किंगडम से आने वाले यात्रियों को कोई एयरलाइन भारत नहीं लाएगी।
अब तक 7,164 लोगों की मौत
अब तक दुनिया के 162 देश कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में पूरी दुनिया में 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार चीन में कोरोना से अबतक कुल 3,226 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दुनिया भर में मौत का आंकड़ा 7,164 पहुंच चुका है। वहीं कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव अब इटली में देखने को मिल रहा है। सोमवार को इटली में 349 लोगों की मौत हुई और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2,158 तक पहुंच गया। इसके साथ ही 3,233 नए कन्फर्म मामले सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 27 हजार 980 हो गई है। इटली के बाद ईरान में कोरोना से 129 और लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 853 हो गई है, जबकि इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 14,991 हो गई है। ईरान के बाद स्पेन में पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत हो गई और कुल आंकड़ा 342 तक पहुंच गया। जबकि स्पेन में अबतक कुल 9,942 लोग संक्रमित हैं।
 
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    