युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज एक बड़ा विस्फोट हुआ। ताजा जानकारी के अनुसार, इस आत्मघाती हमले में कम से कम 63 लोगों की मौत हुई है और 151 लोग घायल हुए।
अफगानिस्तान सरकार के मुताबिक, हमले के पीछे हक्कानी नेटवर्क का हाथ है।
#Haqqani Network is behind Kabul suicide attack which killed 63 & wounded 151 people: Afghanistan government
— ANI (@ANI) January 27, 2018
बम छिपाने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया। पुलिस का कहना है कि आंतरिक मंत्रालय की पुरानी इमारत के नजदीक आत्मघाती बम हमला हुआ है। यह इमारत यूरोपियन यूनियन और शांति परिषद के दफ़्तरों के नज़दीक है।
आंतरिक मामलों के मंत्रालय के डेप्युटी स्पोक्समैन नसरत रहीमी ने एएफपी को बताया, 'आत्मघाती हमलावर ने चेकपॉइंट्स को पार करने के लिए एक ऐम्बुलेंस का इस्तेमाल किया। पहले चेकपोस्ट को उसने यह कहकर पार किया कि वह मरीज को लेकर जमूरियत हॉस्पिटल ले जा रहा है। दूसरे चेकपोस्ट पर वह पहचान लिया गया जिसके बाद उसने विस्फोटकों से भरी ऐम्बुलेंस को उड़ा दिया।'
अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है।