पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने लिक्विफाईड नेचुरल गैस (एलएनजी) के आयात ठेके के मामले में की है। एनएबी का कहना है कि अरबों रुपये के इस मामले में भ्रष्टाचार हुआ है।
एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम लीग (नवाज) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहिद खाकान अब्बासी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह लाहौर टोल प्लाजा से गुजर रहे थे। उनकी पार्टी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
पूछताछ के लिए किया गया था तलब
एनएबी ने एलएनजी टर्मिनल का ठेका देने के मामले में गुरुवार को अब्बासी को पूछताछ के लिए तलब किया था लेकिन निजी व्यस्तता का हवाला देते हुए वह एनएबी के समक्ष पेश नहीं हुए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। भ्रष्टाचार के मामले में सजा मिलने के बाद नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था, जिसके बाद अब्बासी ने उनकी जगह ली थी। वे एक अगस्त 2017 से 31 मई 2018 तक प्रधानमंत्री रहे थे।