इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमले की तीसरी शृंखला शुरू की तथा 15 किलोमीटर तक भूमिगत ढांचों को नष्ट कर दिया।
इजरायली रक्षा बल ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। इजरायली सेना ने कहा, “हमारे लड़ाकू विमानों ने रातो-रात 9.3 मील दूरी तक हमास की ‘मेट्रो’ आतंकवादी सुरंग प्रणाली को निष्क्रिय कर दिया। यह 9.3 मील की जगह अब आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं की जा सकती।”
इजरायली सेना ने कहा कि ये हमला उत्तरी गाजा पट्टी में किए गए और इसमें 54 लड़ाकू विमानों ने 35 ठिकानों को लक्षित किया।
इजरायल ने कहा है कि कल रात से गाजा पट्टी से इजरायल की ओर 60 रॉकेट दागे गए। इजरायली रक्षा बलों ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “कल रात सात बजे से आज सुबह सात बजे तक गाजा पट्टी से इजरायली सीमा की ओर 60 रॉकेट दागे गए। इनमें से 10 रॉकेट गाजा पट्टी की सीमा में ही गिर गए।”
इजरायली सेना ने बताया कि गाजा पट्टी से दागे गए कई रॉकेटों को इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया। इजरायली सेना ने रविवार को शाम के समय कहा था कि फिलिस्तीन से इजरायल में 3,100 रॉकेट दागे गए है।