इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश की गई है। लेकिन पीएम ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है।
इन आरोपों को लेकर नेतन्याहू पहले ही सफाई दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कुछ गलत नहीं किया, इसलिए इस्तीफा नहीं देंगे। करीब 12 साल से इजरायल के पीएम पद पर बने रहने वाले नेतन्याहू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि इन आरोपों से कोई नतीजा नही निकलने वाला। मैं पद पर बना रहुंगा।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि उनके पास नेतन्याहू के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। उन पर रिश्वत लेने, धोखाधड़ी करने और भरोसा तोड़ने के आरोपों में मुकदमा चलना चाहिए।
Israeli police have announced that they recommend corruption charges be brought against Prime Minister Benjamin Netanyahu. pic.twitter.com/0bEW3vrsWp
— ANI (@ANI) February 13, 2018
इजरायली पीएम पर ये हैं आरोप
दरअसल, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर कथित रुप से भ्रष्टाचार के दो मामलों में अभ्यारोपित किया गया है। बेंजामिन नेतन्याहू पर हॉलीवुड निर्माता ऑरनॉन मिलकैन से रिश्वत लेने का और मीडिया को सकारात्मक कवरेज के लिए मंहगे तोहफे देने का आरोप है।