कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बहरीन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान भी राहुल केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला बोलने से पीछे नहीं हटे। कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी ने विदेश का दौरा किया और वहां अप्रवासी भारतीयों के बीच अपनी बात रखी।
ये हैं राहुल के भाषण की पांच खास बातें-
रोजगार के अवसर 8 साल के निचले स्तर पर हैं
अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'मैं यहां आपको बताने आया हूं कि आप हमारे लिए क्या महत्व रखते हैं, यह बताने कि घर में बड़ा खतरा है और यह बताने कि आप समाधान का हिस्सा हैं। गांधी ने बेहरीन में एक बार फिर रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, 'रोजगार के अवसर 8 साल के निचले स्तर पर हैं। गरीबी हटाने, रोजगार देने और शिक्षा व्यवस्था सुधारने की बजाए नफरत फैलाने और बांटने का काम हो रहा है।'
Job creation is at an eight year low. Instead of focusing on removal of poverty, job creating and world class education system, we see instead rise in forces of hate and division: Rahul Gandhi in Bahrain pic.twitter.com/j0ps7NzseI
— ANI (@ANI) January 8, 2018
केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हुई
राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है। इस नाकामी के चलते देश में असंतोष और गुस्सा पैदा हो रहा है। यह गुस्सा अब सड़कों पर दिख रहा है और तेजी से बढ़ रहा है। गांधी ने कहा कि रोजगार न मिलने के गुस्से को सरकार नफरत में बदलने का काम कर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ प्यूपल ऑफ ऑरिजिन इन बहरीन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, यह ऐसी लड़ाई नहीं है जो आपके बिना जीती जा सकती है। यह हमारे प्रिय आदर्शों को लौटाने की, आपके खुलेपन, आपके कौशल, आपकी प्रतिभा, आपकी सहिष्णुता, आपकी देशभक्ति की लड़ाई है, जिसकी आज भारत में जरूरत है।
यह ऐसी लड़ाई नहीं है जो आपके बिना जीती जा सकती है। यह हमारे प्रिय आदर्शों को लौटाने की, आपके खुलेपन, आपके कौशल, आपकी प्रतिभा, आपकी सहिष्णुता, आपकी देशभक्ति की लड़ाई है, जिसकी आज भारत में जरूरत है। #RahulGandhiInBahrain
— Congress (@INCIndia) January 8, 2018
I am here to tell you what you mean to our country, that you’re important, to tell you there is a serious problem at home, to tell you that you’re part of the solution and that I am here to build a bridge between wherever you are in the world and home. pic.twitter.com/Ki2cQsRSZs
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 8, 2018
हमें भारत को अहिंसा और करुणा का केंद्र बनाना है
राहुल गांधी ने कहा कि यहां मौजूद आप सभी इस बात का सबूत हैं कि भारत अपने सामने आने वाली किसी भी चुनौती को पार कर सकता है। आपके बिना भारत के लिए कोई वैश्विक दृष्टिकोण नहीं बनाया जा सकता। हम सब मिलकर भारत की असली ताकत लौटा सकते हैं, हमें भारत को अहिंसा और करुणा का केंद्र बनाना है।
उन्होंने कहा कि झूठ के प्रचार को सिर्फ सच्चाई से हराया जा सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज बीजेपी सत्ता में है तो क्या हुआ। हमने आजादी के लिए संघर्ष किया, देश को आकार दिया। हमारे पास ताकत है कि हम 2019 में उन्हें हरा सकें।
All of you in this room are proof that India can bridge any gap that is put before it.No global vision for India can be built without you.Together,we must steer India back to its original strengths,we need to make India the centrepiece of ahimsa &compassion #RahulGandhiInBahrain pic.twitter.com/GS33oJ4vxU
— Congress (@INCIndia) January 8, 2018
गुजरात बीजेपी का गढ़, वहां बच के निकली है वह
इस दौरान राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गुजरात बीजेपी का गढ़ है और वहां बचके निकली है बीजेपी।
Gujarat BJP ka gadh hai aur wahan bach ke nikli hai BJP : Rahul Gandhi while interacting with Indian diaspora in Bahrain pic.twitter.com/HHagyWiGBC
— ANI (@ANI) January 8, 2018
कांग्रेस का नजरिया सभी लोगों और सभी धर्मों को एकसाथ लाना है
उन्होंने कहा कि वह उस कांग्रेस के प्रतिनिधि हैं जिसकी स्थापना ही लोगों को एकजुट करने के लिए हुई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नजरिया सभी लोगों और सभी धर्मों को एकसाथ लाना है और उनके बीच सेतु का काम करना है। उन्होंने कहा कि एनआरआई यानी विदेशों में बसे भारतीयों के साथ कांग्रेस का नजरिया बहुत गहरे से मिलता है, क्योंकि इन्हीं लोगों ने देश के आजादी दिलाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा कि लोग भूल जाते हैं कि महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और बाबा साहेब अंबेडकर जैसे नेता एनआरआई ही थे। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्र निर्माण में आप्रवासी भारतीयों का योगदान उसी तरह चाहते हैं जैसा कि आजादी की लड़ाई के दौरान था।
Thank you, Your Excellency, Sheikh Khalid bin Ahmed Al Khalifa, Hon. Foreign Minister of Kingdom of Bahrain, @khalidalkhalifa for being a gracious host at lunch today. pic.twitter.com/zDtwBaqpQ0
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 8, 2018
बहरीन के राजकुमार से मिले राहुल
इससे पहले राहुल गांधी ने सोमवार को यहां बहरीन के शहजादे शेख सलमान बिन हमद अल खलीफा से मिले और परस्पर हित के विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, बहरीन के शहजादे शेख सलमान बिन हमद अल खलीफा के साथ मुलाकात अच्छी रही। हमने भारत और बहरीन के आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। गल्फ डेली न्यूज की खबर के अनुसार राहुल विदेश मंत्री शेख खालिद बिन अहमद अल खलीफा से भी मिले।
Had a good meeting with Crown Prince of Bahrain, H.R.H. Shaikh Salman bin Hamad Al Khalifa. We discussed a variety of issues of interest to India and Bahrain. @BahrainCPnews pic.twitter.com/BxHm9AttmG
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 8, 2018