ईरान, इराक और सीरिया के नागरिकों पर अमेरिका ने भी प्रतिबंध लगाया है जबकि पाकिस्तान पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं। मुस्लिम बहुल देश कुवैत की सरकार ने इस ताजा आदेश से पहले ही सीरिया के नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। वर्ष 2011 में कुवैत में रहने वाले सभी सीरियाई नागरिकों के वीजा निलंबित कर दिए गए थे और उसके बाद किसी सीरियाई नागरिक को देश में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। वर्ष 2015 में देश की एक शिया मस्जिद पर आतंकियों ने हमला करके 27 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद कुवैत की सरकार ने सर्वेक्षण कराकर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों की सूची तैयार करवाई। इसी सूची में पाकिस्तान सहित पांच देशों के नाम सामने आए थे जो आतंकियों के सबसे बड़े मददगार हैं। भारत के अतिरिक्त अफगानिस्तान और बांग्लादेश में सक्रिय आतंकी संगठनों को मदद मुहैया कराने में पाक बेपर्दा हो चुका है। मुंबई में आतंकी हमले और अल कायदा सरगना लादेन के एबटाबाद में मारे जाने के बाद से ही पाक पूरी दुनिया के निशाने पर आ गया है।
दूसरी ओर, कुवैत की ओर से वीजा प्रतिबंध लगाने की खबरों का पाकिस्तान ने खंडन किया है। कुवैत में पाकिस्तानी राजदूत गुलाम दस्तगीर ने प्रतिबंध की खबरों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ऐसी खबरें 2011 में उड़ी थीं। (एजेंसी)