Advertisement

पाकिस्तान : इमरान खान की मुश्किलें फिर बढ़ीं, हेलीकॉप्टर केस में मिला समन

पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले राजनीतिक उथल-पुथल का दौर जारी है। पूर्व...
पाकिस्तान : इमरान खान की मुश्किलें फिर बढ़ीं, हेलीकॉप्टर केस में मिला समन

पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले राजनीतिक उथल-पुथल का दौर जारी है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की गिरफ्तारी के बाद अब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को समन मिला है। खैबर पख्नूख्वा के नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) की तरफ से यह समन जारी किया गया है। उन पर सरकारी हेलीकॉप्टर का अवैध इस्तेमाल करने का आरोप है।

इससे पहले भी इमरान खान के लिए मुश्किलें तब बढ़ीं जब उनकी पूर्व पत्नी ने अपनी किताब में उन पर कई आरोप लगाए थे। 65 साल के इमरान खान पर रेहम खान अभी भी लगातार हमला बोल रही हैं। 

किताब में इमरान की निजी जिंदगी को लेकर उन्होंने कई खुलासे किए हैं। इस किताब में एक जगह रेहम ने दावा किया है कि इमरान खान के पांच बच्चे नाजायज हैं, जिनमें कुछ भारतीय भी हैं। बता दें कि दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। इस किताब में इमरान खान के अलावा वसीम अकरम को लेकर भ्‍ाी कई चौंकाने वाली बातें कही गई हैं। इस किताब की वजह से वसीम अकरम सहित तीन जानी-मानी हस्तियों ने रेहम खान को लीगल नोटिस भेजा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad