न्यूयॉर्क में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के घर पर संदिग्ध विस्फोटक मिलने की सूचना है। एएनआई के मुताबिक, इसी के साथ ही वाशिंगटन में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के ऑफिस पर भी संदिग्ध विस्फोटक मिलने की सूचना मिल रही है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और विस्फोटक की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अपनी पत्नी हिलेरी क्लिंटन के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के घर पर पार्सल के जरिए बम भेजने की कोशिश की गई है। हालांकि शुरुआती जांच में ही सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक को पकड़ लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके को घेर लिया गया है। सुरक्षा में तैनात अधिकारी विस्फोटक भेजने वाले की जांच में जुटे हुए हैं।
#UPDATE: Intercepted suspect packages sent to Clinton, Obama, reports AFP quoting US Secret Service https://t.co/PGSQLIS3cl
— ANI (@ANI) October 24, 2018