बाबूलाल चव्हाण आज अपराह्न 2.30 बजे स्वदेश लौटे। वहां उससे पूछताछ के बाद उसकी विशेष मेडिकल जांच की गई। भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों की हॉटलाइन पर बातचीत के बाद उसे छोड़ने का निर्णय लिया गया था।
22 वर्षीय 37 राष्ट्रीय रायफल्स के जवान चंदू भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के कुछ घंटे बाद गलती से एलओसी पार करके पाकिस्तान सीमा में प्रवेश कर गया था। जवान महाराष्ट्र के धुले जिले के बोरविहीर गांव से है। पाकिस्तान ने इस जवान को संद्भावना का संकेत देते हुए छोड़ दिया है। (एजेंसी)