Advertisement

पाकिस्तान प्यासा नहीं मरेगा बल्कि लड़ेगाः मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व सैनिक तानाशाह परवेज मुशर्रफ का आरोप है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर समस्या हल ही नहीं करना चाहते। यही नहीं उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लिए तीखे शब्द इस्तेमाल किए हैं। मुशर्रफ ने कहा है कि भारतीय विदेश मंत्री सिर्फ पाकिस्तान को गाली देती रहती हैं। जैसे पीएम हैं वैसे ही उनकी विदेश मंत्री हैं। मुशर्रफ ने यह बातें एक भारतीय समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कही हैं। मुशर्रफ ने भारत को धमकाते हुए यह भी कहा है कि वह पाकिस्तान को नेपाल या भूटान समझने की गलती न करे। पाकिस्तान एक शक्तिशाली देश है।
पाकिस्तान प्यासा नहीं मरेगा बल्कि लड़ेगाः मुशर्रफ

सिंधु नदी समझौते को लेकर भारत की ओर से हो रही सरगर्मियों के बारे में मुशर्रफ ने कहा कि हम प्यासे नहीं मरेंगे बल्कि लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने अब तक इस समझौते को कभी नहीं छुआ। इसका कारण मुशर्रफ ने अंतरराष्ट्रीय दबाव को बताया। उन्होंने कहा कि इस समझौते का उल्लंघन मुमकिन नहीं है।

सार्क सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ना जाने पर परवेज मुशर्रफ ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री अपनी मर्जी से पाकिस्तान जाते आते रहते हैं। कभी तो नवाज शरीफ को बधाई देने पहुंच जाते हैं और कभी पूरी दुनिया में पाकिस्तान को बदनाम करते हैं। पूर्व सैनिक तानाशाह ने आरोप लगाया कि उड़ी हमला दरअसल कश्मीर मुद्दे से जुड़ा है मगर भारत इस मसले की बात ही नहीं करता। बुरहान वानी को शहीद बताते हुए पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह ने कहा कि जिसके पीछे लाखों लोग निकले उसे लीडर न कहा जाए तो क्या कहा जाए।

परवेज मुशर्रफ ने कहा कि वो 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के साथ कश्मीर मसले का हल निकाल रहे थे। लेकिन भारत नहीं चाहता कश्मीर मसला कभी हल हो। मुशर्रफ ने कहा कि 'भारत एक बड़ा देश है लेकिन उसका दिल छोटा है। हिंदुस्तान दबाना चाहता है। बलूचिस्तान के मुद्दे को दरकिनार करते हुए मुशर्रफ ने कहा कि भारत इस मुद्दे से खेल रहा है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान में सब ठीक है। सिर्फ चंद लोग हैं जिन्हें भारत और रॉ मदद दे रहे हैं। उड़ी हमले पर मुशर्रफ ने कहा कि 'इस मसले को भारत बढ़ा चढ़ाकर दिखा रहा है। इस मुद्दे को इतनी तूल दी जा रही है कि पाकिस्तान पर हमला करने की बातें होने लगी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad