इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है। दोनों देशों के आर्थिक संबंधों की मजबूती पर बल देते हुए पीएम ने कहा कि भारत और स्पेन बुनियादी ढांचे, सहित कई क्षेत्रों में सहयोग कर सकते हैं। स्पेन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने ट्विटर किया कि ‘स्पेन पहुंच गया, एक बेहद महत्वपूर्ण दौरे की शुरुआत, जिसका उद्देश्य स्पेन के साथ आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को बेहतर करना है।’ इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर अंग्रेजी और स्पैनिश में लिखकर अपनी स्पेन यात्रा का जिक्र किया। इससे पहले राजधानी मैड्रिड के एक होटल में मौजूद लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। गौरतलब है कि 1988 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला स्पेन दौरा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल वागले ने ट्विटर पर बताया कि ‘होला ऐस्पाना। पीएम मोदी मैड्रिड पहुंच गए, करीब तीन दशकों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। स्पैनिश विदेश मंत्री ने पीएम की अगवानी की। मोदी ने कहा, "पिछले साल भारत-स्पेन के डिप्लोमैटिक रिलेशन को 60 साल पूरे हुए हैं। लेकिन भारत के पीएम को यहां आने में 30 साल लगे। मैं भरोसा दिलाता हूं कि आगे इतना वक्त नहीं लगेगा। मोदी ने कहा कि आज दुनिया बदल चुकी है और छोटे से छोटे देश का महत्व है।