प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान ओखी से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने लक्षद्वीप पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 'ओखी' तूफान से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। सोमवार देर रात मैंगलोर पहुंचे मोदी ने लक्षद्वीप रवाना होने से पहले उन्होंने मैंगलोर के लोगों का जबरदस्त स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया।
पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान ओखी तूफान से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी जैसे ही मैंगलोर पहुंचे 'मोदी, मोदी, मोदी' के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। ओखी तूफान प्रभावित राज्यों के दौरे पर रवाना होने से पहले मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'केंद्र ओखी तूफान से प्रभावित क्षेत्रों और लोगों पर निगरानी रखे हुए है और उचित बचाव व राहत कार्यों को सुनिश्चित किया जा रहा है। हम प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम कंधे से कंधा मिलाकर उन लोगों के साथ खड़े हैं, जो चक्रवात के कहर से प्रभावित हुए हैं।
Leaving for Mangaluru, Karnataka. Tomorrow, I will visit Lakshadweep, Tamil Nadu, and Kerala and extensively review the situation that has arisen due to #CycloneOckhi. I will meet cyclone victims, fishermen, farmers, officials and public representatives. https://t.co/XaANfnWrr4
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2017
Since #CycloneOckhi struck, Centre has been monitoring the situation round the clock and ensuring proper rescue and relief operations. We have been working closely with the Governments of the affected states. We stand shoulder to shoulder with all those affected by the cyclone.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2017
Mangalore (Karnataka): Prime Minister Narendra Modi leaves for Lakshadweep to visit #CycloneOckhi affected areas pic.twitter.com/EKwdVHrn3I
— ANI (@ANI) December 19, 2017
पीएम मोदी इस दौरान लक्षद्वीप, तमिलनाडु और केरल समेत अन्य दक्षिणी राज्यों का दौरा करेंगे। पिछले दिनों चक्रवाती तूफान ने इन क्षेत्रों में काफी तबाही मचाई थी। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी इस दौरान क्षेत्र के अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों और जनता के कुछ लोगों के साथ भी मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि पिछले 30 नवंबर को केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप समेत कई तटीय इलाकों में 'ओखी' तूफान ने कहर बरपाया था, जिसके चलते तिरुवनंतपुरम और कोल्लम के सैकड़ों मछुआरों को जान से हाथ धोना पड़ा और अनुमानित 200 से ज्यादा मछुआरें अभी भी लापता हैं।
इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन इलाकों का दौरा कर पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई थी। राहुल गांधी ने इन इलाकों के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इनकी आर्थिक सहायता के लिए निवेदन किया है।
#WATCH: Supporters chanted 'Modi Modi' as the Prime Minister arrived in #Karnataka's Mangalore, late last night. pic.twitter.com/IBpSoMvkc7
— ANI (@ANI) December 19, 2017