Advertisement

काबुल में भारतीय दूतावास के भीतर ग‌िरा रॉकेट, कोई घायल नहीं

अफगान‌‌िस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के भीतर आज एक रॉकेट आ कर गिरा। व‌िदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इसमे क‌‌िसी के घायल होने की खबर नहीं है। रॉकेट क‌िसी अज्ञात ठ‌िकाने से दागा गया था।
काबुल में भारतीय दूतावास के भीतर ग‌िरा रॉकेट, कोई घायल नहीं

यह रॉकेट कंपाउंड में स्थ‌ित वॉलीबॉल कोर्ट के पास गिरा। कोर्ट के नजदीक ही भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा का आवास है। दूतावास के अन्य कर्मचारी भी यहीं रहते हैं। स्थानीय ‌रिपोर्टों के अनुसार यह घटना अफगा‌न‌‌िस्तान के समयानुसार करीब 11.15 बजे की है।

यह घटना उस समय हुई है जब काबुल में प‌िछले सप्ताह हुए आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इन हमलों में 150 लोगों की जान गई थी। आज ही काबुल में शांत‌‌ि की स्थापना के ल‌िए एक बैठक चल रही है। इस बैठक में भारत समेत 23 देशों के प्रत‌िन‌‌िध‌ि ह‌िस्सा ले रहे हैं। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad