Advertisement

पाकिस्तान में पूर्व PM नवाज शरीफ के घर के पास विस्फोट, 9 लोगों की मौत

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर के पास एक फिदायीन हमलावर ने खुद को विस्फोट में उड़ा...
पाकिस्तान में पूर्व PM नवाज शरीफ के घर के पास विस्फोट, 9 लोगों की मौत

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर के पास एक फिदायीन हमलावर ने खुद को विस्फोट में उड़ा लिया, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों सहित नौ लोगों की मौत हो गई।

इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे बचाव अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट शरीफ के घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर एक जांच चौकी के पास हुआ। वहां से कुछ दूरी पर तबलीगी जमात का एक कार्यक्रम था। हमले में 25 लोग घायल भी हुए हैं।

‘रेस्क्यू1122’ के प्रवक्ता जाम सज्जाद ने कहा, ‘विस्फोट में नौ लोग मारे गए हैं जिनमें दो पुलिस इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल भी शामिल हैं। कुल 25 लोग घायल हुए हैं जिनमें करीब 14 पुलिसकर्मी हैं। चार पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई गई है।’ उन्होंने कहा कि घायलों को शरीफ मेडिकल कॉम्पलेक्स और नजदीक के अस्पतालों में ले जाया गया है।

पंजाब के आईजी आरिफ नवाज ने कहा कि फिदायीन हमलावर ने विस्फोट किया। हमलावर लड़का था। लाहौर के पुलिस कमिश्नर डॉक्टर हैदर अशरफ ने पत्रकारों को बताया कि तबलीगी सेंटर के पास जांच चौकी के पास फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। उन्होंने हमलावर की उम्र नहीं बताई।

विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad