इस साल अप्रैल में नई दिल्ली में अफगानिस्तान, भारत और ईरान के बीच हुई त्रिपक्षीय बैठक के पहले दौर के बाद बुधवार को यह महानिदेशक स्तर की बैठक आयोजित की गई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, बैठक में तीनों पक्षों ने साझा हित के कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें क्षेत्र में हुए हाल के घटनाक्रमों और त्रिपक्षीय राजनीतिक, आर्थिक, ट्रांजिट एवं सांस्कृतिक सहयोग पर भी बात हुई।
विकास ने कहा कि क्षेत्र और अफगानिस्तान में हालात पर चर्चा करते हुए तीनों पक्षों ने आतंकवाद एवं चरमपंथ के उभरते खतरों से मुकाबले के लिए क्षेत्रीय सहयोग की जरूरत पर जोर दिया। बैठक में तेहरान में मई महीने में तीनों देशों के बीच हुए त्रिपक्षीय समझौते के विभिन्न पहलुओं और चाबहार पोर्ट के जरिये अफगानिस्तान तक ट्रांजिट मार्गों के विकास पर भी चर्चा हुई। महानिदेशक स्तर की अगली बैठक काबुल में होगी। (एजेंसी)