माइक्रो ब्लागिंग सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी अब यूजर्स के स्टेटस की जानकारी देने वाला फीचर जल्द ही जुड़ेगा। इसके साथ ही थ्रेड ट्वीट पर भी यह फीचर शामिल होगा, जिससे ट्वीट्स को पढ़ना आसान होगा। ट्विटर का यह फीचर कुछ-कुछ फेसबुक जैसा होगा।
ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे ने ट्विटर ही यह जानकारी दी। हालांकि यह फीचर किस तारीख से उपलब्ध होगा, इसकी ठीक-ठीक कोई जनकारी नहीं अभी नहीं दी गई है।
जैक ने ट्विटर पर लिखा "ट्विटर पर प्रिजेंस (ट्विटर पर अभी कौन-कौन है?) और थ्रेडिंग (बातचीत पढ़ना आसान होगा) जैसे कुछ नए फीचर्स से खेल रहा हूं।“ इसके साथ डोरसे ने कुछ सैंपल भी ट्विट किए।
ऑनलाइन दिखाने वाले फीचर ‘प्रिजेंस’ से किसी यूजर के लिए उसकी स्थिति देखना आसान होगा, जिसको वह फॉलो करता है। वहीं ‘थ्रेडिंग’ फीचर के द्वारा पूरी बातचीत को ज्यादा बेहतर तरीके से पढ़ना संभव होगा।