पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शनिवार को शपथ ली। इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रपति भवन में सुबह साढ़े दस बजे के करीब शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शुरू हुआ।
इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख 65 वर्षीय खान शुक्रवार (17 अगस्त) को सामान्य बहुमत से नए प्रधानमंत्री चुने गए थे।
आज राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने इमरान को पीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति ने उर्दू में खान को शपथ दिलाई। अपने शपथ के दौरान पीटीआई प्रमुख इमरान खान तीन बार अटके, दो बार रुके और शपथ के दौरान हंसते हुए सॉरी भी कहा।
यहां देखें इमरान की ये वीडियो-
#WATCH Islamabad: Imran Khan fumbles during his oath taking speech pic.twitter.com/cPsgsjwgnD
— ANI (@ANI) August
18, 2018
शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति भवन में बैठे गणमान्य लोगों ने तालियां बजाकर अपने नए प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों के तीन सप्ताह बाद वो नये प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।