समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत की राजधानी शीजीआआंग के हवाईअड्डे पर आज सुबह तक 164 उड़ानों का आगमन और प्रस्थान रद्द किया गया है। कम दृश्यता के कारण चार विमानों को अन्य हवाई अड्डों पर उतरना पड़ा और 23 विमानों के परिचालन में देरी हुई। बीजिंग यातायात प्रबंधन ब्यूरो के मुताबिक नए साल की छुट्टियों के बाद पहले कामकाजी दिन में धुंध की वजह से बीजिंग में कल सुबह छह एक्सप्रेसवे अस्थायी तौर पर बंद कर दिए गए। राजधानी बीजिंग और 71 अन्य शहर पिछले पांच दिन से धुंध की मोटी चादर में लिपटे हुए हैं तथा आने वाले कुछ दिनों में इस स्थिति के और खराब हो जाने की आशंका है।
चीन का बड़ा हिस्सा धुंध के आगोश में, 150 से ज्यादा उड़ानें रद्द
नए साल की छुट्टियों के बाद चीन के एक बड़े हिस्से में छाई धुंध की वजह से 150 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं और राजमार्गों को भी बंद कर दिया गया है।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement