Advertisement

काबुल गेस्‍टहाउस हमला, चार भारतीयों सहित 14 की मौत

काबुल के एक गेस्‍टहाउस पर हुए आतंकी हमले में चार भारतीयों समेत 14 लोगों के मरने की खबर है। हमले की जिम्‍मेदारी तालीबान ने ली है।
काबुल गेस्‍टहाउस हमला, चार भारतीयों सहित 14 की मौत


अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक गेस्‍टहाउस पर आतंकी हमले में चार भारतीयों सहित 14 विदेशी नागरिकों की मौत हुई है। इनमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है। यह घेराबंदी आज सुबह खत्म हुई। हमले में कुल कितने लोगों की मौत हुई है इसकी अभी सटीक जानकारी नहीं है। अफगानिस्‍तान में भारतीय राजदूत अमर सिन्हा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि काबुल में कुछ भारतीयों समेत कई लोग हताहत हुए हैं। विदेश्‍ाियों के बीच काफी लोकप्रिय काबुल के पार्क पैलेस गेस्‍टहाउस पर हमले की जिम्मेदारी तालीबान ने ली है। काबुल पुलिस के प्रमुख अब्‍दुल रहमान रहीमी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने 54 लोगों को गेस्‍टहाउस से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। करीब सात घंटे तक चली गोलीबारी में तीनों हमलावरों को मार गिराया गया। 

हमला स्‍थानीय समय के अनुसार हमला बुधवार रात करीब 8.30 बजे हुआ। उस वक्‍त गेस्‍टहाउस में काफी तादाद में विदेशी मेहमान मौजूद थे जो एक मशहूर अफग़ानी गायक के शामिल होने आए थे। काबुल में मौजूद अमरिकी राजदूत ने भी हमले में एक अमेरिकी नागरिक के मारे जाने की पुष्टि की है। एक वरिष्ठ अफगान खुफिया अधिकारी ने बताया कि हमला कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही शुरू हो गया था। माना जा रहा है कि तीन से पांच बंदूकधारी गेस्टहाउस में घुसने में कामयाब रहे। 

 

निशाने पर थे भारतीय राजदूत

अफगान मीडिया की खबरों के अनुसार आतंकियों के निशाने पर भारत के राजदूत अमर सिन्‍हा थे। हमले के वक्‍त गेस्‍टहाउस में कई विदेशियों समेत भारतीय नागरिक भी संगीत समारोह में मौजूद थे। काबुल के जिस कोलोला पुश्त इलाके में यह गेस्‍ट हाउस है, वहां कई अंतरराष्ट्रीय संस्‍थाओं के दफ्तर, होटल और भारतीय दूतावास भी स्थित है। गौरतलब है कि पिछले साल मई में भी पश्चिमी अफगानिस्‍तान में भारतीय दूतावास के दफ्तर पर बंदूकधारियों ने हमला किया था। इससे पहले अगस्‍त, 2013 में जलालाबाद में भारतीय दूतावास के निकट हुए बम विस्‍फोट में 9 लोग मारे गए थे। पिछले कई साल से भारतीय प्रतिष्‍ठान तालीबान के निशाने पर रहे हैं। अफगानिस्‍तान के पुनर्निर्माण में भारत अहम भूमिका निभा रहा है। 

 

तालीबान के हमले तेज 

इससे पहले बुधवार सुबह भी बंदूकधारियों ने अफ्रानिस्‍तान में एक मसजिद पर हमला किया था। इस हमले में सात लोगों के मारे जाने की खबर है। काबुल में ये ताजा हमले पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अफगान यात्रा के एक दिन बाद हुए हैं। गौरतलब है कि नवाज शरीफ ने तालीबान के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्‍तान को पूरी मदद देने का भरोसा दिया है। इस साल के आखिर तक विदेशी सैन्‍य दस्‍तों की अफगानिस्‍तान से वापसी की योजना है। इस लिहाज से भी तालीबानी हमलों में आई तेजी चिंताजनक है। 

 

मोदी ने जताई चिंता 

काबुल में गेस्टहाउस पर हमले पर प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है। चीन की तीन दिवसीय यात्रा के लिए एयर इंडिया वन विमान में सवार होने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, काबुल में हमले की खबर मुझे विमान में ही मिली है। स्थिति को लेकर चिंता हो रही है, मैं सभी लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad