मौसम के जानकारों ने पूर्वानुमान लगाया है कि कराची में अगले कुछ दिन में तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है। पिछले सप्ताह शहर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक गया था। सिंध के स्वास्थ्य मंत्री जाम महताब ने पुष्टि की है कि सिंध प्रांत में लू से हुईं करीब 1300 मौतों में से करीब 35 प्रतिशत महिलाएं हैं। महताब ने कहा कि मरने वालों में करीब 25 प्रतिशत बेघर लोग हैं जबकि कुछ सड़कों पर रहने वाले नशे के आदी लोग हैं।
पाकिस्तान में पिछले दो सप्ताह में लू ने जमकर कहर बरपाया। पाकिस्तान में वर्ष 1981 के बाद से पहली बार अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भीषण गर्मी से सबसे ज्यादा प्रभावित कराची शहर में बिजली कटौती के कारण सरकार को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
रमजान में बिना पंखे, पानी की किल्लत और बिजली गुल रहने के कारण भी लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। संयुक्त राष्ट्र विश्व मौसम विज्ञान संगठन में एशिया के लिए इस्लामाबाद स्थित विशेष सलाहकार कमर उज जमान चौधरी ने कहा कि विश्व भर में ऐसी स्थितियां पैदा होती रहती हैं। हमें अपने आप को तैयार रखने और उचित रणनीति बनाने की जरूरत है। दोषारोपण के बजाय यह समय सीखने का है।