आज 2016 के ग्लोबल टीचर प्राइज के लिए फाइनल में पहुंचे टॉप 50 शिक्षकों के नाम का ऐलान किया गया है जिनमें 4 भारतीय शामिल हैं। इसके लिए 148 देशों के हजारों आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से प्राइस जीतने वाले शिक्षक के नाम का ऐलान मार्च में होने वाले ग्लोबल एजुकेशन एंड स्किल फोरम में किया जाएगा। फाइनल में पहुंचे 50 शिक्षकों में भारत के धवल बाठिया, रॉबिन चौरसिया, शांति करमचेती और रश्मि कथूरिया शामिल हैं। इस सूची में कुल 29 देशों के शिक्षकों को जगह मिली है।
फानइल में पहुंचे इन 50 शिक्षकों में एक शिक्षक को ग्लोबल टीचर प्राइस मिलेगा जिसके तहत 10 लाख डॉलर यानी करीब 6 करोड़ रुपये का ईनाम दिया जाता है। ब्रिटेन की संस्था वारकी फाउंडेशन ने वर्ष 2014 में इस पुरस्कार की शुरुआत की थी जिसके तहत दुनिया भर से बेहतरीन शिक्षकों की तलाश की जाती है। इस पुरस्कार को शिक्षा जगत का नोबल पुरस्कार भी माना जाने लगा है।