Advertisement

अब्दुल बासित होंगे पाक के नए विदेश सचिव

भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित पाकिस्तान के नये विदेश सचिव बनने वाले हैं। समाचार पत्र द न्यूज के अनुसार नवाज शरीफ सरकार ने बासित को देश का नया विदेश सचिव बनाने का सैद्धांतिक तौर पर फैसला कर लिया है। बासित एजाज अहमद चौधरी का स्थान लेंगे जो अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत बनने जा रहे हैं। (एजेंसी)
अब्दुल बासित होंगे पाक के नए विदेश सचिव

विदेश विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे प्रधानमंत्री शरीफ ने विदेश कार्यालय के नए प्रशासनिक प्रमुख को नियुक्त करने के लिए विचार-विमर्श पूरा कर लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बासित की नियुक्ति का एलान अगले सप्ताह किया जा सकता है। 58 साल के बासित विदेश सचिव पद के दावेदारों में सबसे वरिष्ठ हैं।

जिनिवा स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि तहमीना जांजुआ, फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत गालिब इकबाल, डेनमार्क में पाकिस्तानी राजदूत मसरूर जुंजेओ और ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद इकबाल हसन भी इस पद के दावेदारों में शामिल थे।

भारत में उच्चायुक्त की भूमिका संभालने से पहले बासित जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हैं।

अखबार के अनुसार बासित के लौटने के बाद पाकिस्तान भारत में अपने नए उच्चायुक्त के बारे में फैसला करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad