तालिबान का कब्जा लगातार अफगानिस्तान पर बढ़ रहा है। हालात चिंताजनक एवं नाजुक बने हुए हैं। अब यूएन ने तालिबान गुट को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि तालिबान को तुरंत हमला रोकना होगा। गुटेरेस ने अपने ट्विट में बयान जारी करते हुए कहा है कि बलपूर्वक सत्ता पर काबिज हेने से खोने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होना है, क्योंकि इससे अफगानिस्तान एक लंबे समय के लिए सिविल वार की चपेट में आ जाएगा और ये देश दुनिया में अलग-थलग पड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें- तालिबान ने कहा- हम दूतावास या राजनयिकों को नहीं बनाएंगे निशाना, भारत को लेकर कही ये बात
यूएन के महासचिव गुटेरेस ने कहा है, “मैं अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा कब्जा किए गए क्षेत्रों की रिपोर्टों से बेहद परेशान हूं। यह भयावह है कि अफ़ग़ानिस्तान की लड़कियों और महिलाओं से मुश्किल से जीते गए अधिकारों को छीना जा रहा है। यूएनसभी अफगानों के अधिकारों को बढ़ावा देने और जीवन रक्षक मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।“
इसके बाद यूएन महासचिव ने तालिबान से हमले को रोकने की अपील की है और शांति से बात करने को कहा है। उन्होंने कहा है, “अफगानिस्तान नियंत्रण से बाहर हो रहा है। हर दिन, संघर्ष नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों पर भारी पड़ रहा है। मैं सभी पक्षों को नागरिकों की रक्षा करने के उनके दायित्व की याद दिलाता हूं और मैं तालिबान से आह्वान करता हूं कि वह इस हमले को तुरंत समाप्त करे और शांति की मेज पर लौट आए।“