अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर खतरे को देखते हुए अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक, “खतरे को देखते हुए काबुल एयरपोर्ट के आसपास सभी अमेरिकी नागरिकों को एयरपोर्ट इलाके से निकल जाना चाहिए।” इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को चेतावनी दी कि अगले 24-36 घंटों में काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमला हो सकता है।
अमेरिकी विदेश विभाग अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे के आसपास के सभी अमेरिकियों से एक विशिष्ट, विश्वसनीय खतरे के कारण क्षेत्र को तुरंत छोड़ने का आग्रह कर रहा है।
रविवार की सुबह की चेतावनी में कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को इस समय हवाई अड्डे की यात्रा करने से बचना चाहिए और सभी हवाईअड्डे के फाटकों से बचना चाहिए। इसने विशेष रूप से दक्षिण (एयरपोर्ट सर्कल) गेट, नए आंतरिक मंत्रालय और हवाई अड्डे के उत्तर-पश्चिम की ओर पंजशीर पेट्रोल स्टेशन के पास के गेट का उल्लेख किया।
गौरतलब है कि गुरुवार को हवाई अड्डे पर एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 169 अफगान और 13 अमेरिकी सेवा सदस्य मारे गए थे। अमेरिका ने 14 अगस्त से अब तक काबुल स्थित हामिद करजई हवाई अड्डे से करीब 1,11,900 लोगों को निकाला या निकालने में सहायता की है। काबुल हवाई अड्डे के निकट गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद 27 अगस्त तड़के तीन बजे (ईडीटी समयानुसार) से 28 अगस्त तड़के तीन बजे (ईडीटी समयानुसार) के बीच अमेरिका ने लगभग 6,800 लोगों को निकाला।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार अमेरिकी सेना की 32 उड़ानों (27 सी-17 विमान और पांच सी-130 विमान) से लगभग चार हजार लोगों को और सहयोगी देशों की 34 उड़ानों के जरिये 2,800 लोगों को निकाला गया। अधिकारी ने कहा कि 14 अगस्त से अमेरिका ने लगभग 1,11,900 लोगों को निकाला या निकालने में सहायता की। उन्होंने कहा कि जुलाई के अंत से अब तक अमेरिका ने लगभग 1,17,500 लोगों को स्थानांतरित किया है।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    