Advertisement

आखिरकार डिज्नी ने सिख युवक को कार्यस्थल पर दी धार्मिक स्वीकार्यता

फ्लोरिडा स्थित वॉल्ट डिज्नी वलर्ड में काम करने वाले अमेरिकी मूल के जिस सिख अमेरिकी कर्मचारी को उसके धार्मिक प्रतीकों के चलते मेहमानों के सामने काम करने से सात साल तक रोककर रखा गया था, उसे एक महत्वपूर्ण जीत हासिल हुई है। अब कंपनी उसके साथ किए जाने वाले अलगाव को खत्म करने और उसके धार्मिक मतों को स्वीकार करने के लिए राजी हो गई है।
आखिरकार डिज्नी ने सिख युवक को कार्यस्थल पर दी धार्मिक स्वीकार्यता

 

अधिकार समूह सिख कोएलिशन के अनुसार, गुरदित सिंह को इस मशहूर एम्यूज़मेंट पार्क में वर्ष 2008 में पत्र लाने-ले जाने वाले के तौर पर नौकरी मिली थी लेकिन वहां उसके बॉस ने उसे बताया था कि उसे उसके धार्मिक वेश के कारण ऐसे रास्तों से आने-जाने की अनुमति नहीं होगी, जिनसे पार्क में आए मेहमानों के गुजरने की संभावना हो क्योंकि उसका धार्मिक वेश कंपनी की लुक पॉलिसी का उल्लंघन करता है।

 

डिज्नी को लिखे पत्र में सिख कोएलिशन और अमेरिकन सिविल लिबटीर्ज यूनियन ने कहा कि इस अलगाव के कारण सिंह को एक ऐसे मेल रूट पर काम करना पड़ा, जिसपर काम का बोझ दूसरे रूटों की तुलना में ज्यादा था।इससे सिंह के सहकर्मियों के बीच वैर भाव पैदा हो गया क्योंकि वह दूसरे रूटों पर कामकाज में मदद नहीं कर पाता था। इसके कारण उसकी पेशेवर तरक्की की संभावनाएं भी बाधित हो गईं। सिख कोएलिशन और एसीएलयू के हस्तक्षेप के बाद वॉल्ट डिज़्नी वलर्ड ने अंतत: अपने फैसले को पलटा और सिंह को धार्मिक स्वीकार्यता दे दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad